देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की आज से शुरुआत हुई।पहली पारी सुबह 9 बजे से एग्जाम शुरू हुआ। एग्जाम के लिए कोटा में चार सेंटर बनाए गए है। जिनमें 11,600 नामांकन है।सुबह से ही एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट्स का पहुंचना शुरू हुआ। साढ़े 8 बजे तक सेंटर्स पर लंबी कतारें देखने को मिली। परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट की पूरी तरह से मेटल डिटेक्टर के जरिए चेकिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया है। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही स्टूडेंट को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। वही दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया गया। स्टूडेंट्स परीक्षा केन्द्र पर पारदर्शी पेन, पानी की बोतल साथ में लेकर पहुचे। स्टूडेंट्स की मोबाइल फोन में आईडी की फोटो या आईडी की फॉटो कॉपी मान्य नहीं हुई। इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक गैजेट, जोमेक्ट्रि बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, कैलकूलेटर, लॉगटेबल साथ लाने की अनुमति नहीं हुई। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले कपड़ो की भी अनुमति नहीं हुई। विद्यार्थियों को प्रत्येक बायोब्रेक में जाते एवं आते समय बायो मेट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश भर में 331 शहरों में आज यह परीक्षा आयोजित हो रही है। भारत में 316 केंद्र और विदेश में 15 सेंटर बनाए गए हैं। इस वर्ष जेईई-मेन के पहले सेशन में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं प्रत्येक दिन करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 30 जनवरी तक दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी का एग्जाम सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी परी 3 बजे से 6 बजे तक है। परीक्षा की सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी सिस्टम से निगरानी की जा रही है।