पानी, बिजली, चिकित्सा संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिले में पेयजल, बिजली आपूर्ति व चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत 7 आदर्श सौर गांवों का चयन किया जाएगा। इसमें अधिकाधिक आवेदन के लिए चयनित गांवों में शिविर लगाए जाएं। सुमेरगंजमंडी में विद्युत कनेक्शन के लिए लाइन डालने के कार्य को लेकर किसानों से भी वार्ता करें। उन्होंने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी इसमें प्रगति लाएं।