सीएलजी सदस्य की बैठक का हुआ आयोजन
नैनवा थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी अनंत चतुर्दशी व अन्य त्योहारों के मध्य नजर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव व डीएसपी शंकर लाल मीणा ने उपस्थित सदस्यों से कस्बे में सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की। तथा उनके समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किया।उपस्थित सदस्यों ने आगामी त्यौहारों को मनाने व कस्बे में शांति सौहार्द पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपने विभिन्न सुझाव बैठक के दौरान रखें। तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।