कनवास. कस्बे में सुभाष सर्किल के पास लालबाई माताजी की गली में से एक भैंस दौड़ती हुई देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर चल रही कार से टकरा गई। जिससे कार बेकाबू होकर सामने खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में भैंस जगह-जगह से चोटिल हो गई। साथ ही कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।