अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। इस बीच शनिवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मिशिगन में कमला हैरिस के लिए एक रैली की। रैली में मिशेल ने कमला का समर्थन करते हुए पुरुषों को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया।मिशेल ने पुरुषों से कहा अगर आपने इस चुनाव में सही मतदान नहीं किया तो आपकी पत्नी, बेटी और मां को इसका खामियाजा भुगतना होगा। क्या आप उनकी आंखों में देख ये कह पाएंगे कि आपकी वजह से उनसे मौका छीन लिया गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ब्लैक महिला वोटर्स के बीच मिशेल काफी प्रभाव रखती हैं। ऐसें में उनका समर्थन हैरिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है।रैली में मिशेल ने कहा, कमला हर तरह से ये साबित कर चुकी हैं कि राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। अब सवाल ये है कि क्या ये देश तैयार है?

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं