आगामी सत्र 2025-26 मे रोटरी के अध्यक्ष होंगे ऋतुराज
बूंदी। आगामी सत्र 2025-26 में रोटरी क्लब बून्दी के अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच तथा सचिव जगदीश मंत्री होंगे। विकास नगर स्थित रोटरी सभागार में रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी की अध्यक्षता में आयोजित रोटरी क्लब की साधारण बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष पर रोटेरियन ऋजुराज दाधीच एवं सचिव पद के लिए रोटेरियन जगदीश मंत्री को सर्वसम्मति सहमति से चुना गया। 
रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा दी गई इस नवीन जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए ऋतुराज दाधीच व सचिव जगदीश मंत्री ने कहा कि वर्षों से उत्कृष्ठ सेवा करने वाले इस बून्दी क्लब को हम अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर वर्षभर अच्छे समाजोपयोगी कार्य करते हुए आगे बढ़ायेंगें। आने वाला सत्र भी इस सत्र की भांति ही सुन्दर होगा। इस मौके पर सभी क्लब सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव का माल्यार्पण करके मुंह मीठा कराकर अभिनन्दन किया।
बैठक में  सुरेश जागेटिया सचिव, धनश्याम जोशी सहायक प्रान्तपाल, लक्ष्मी चंद गुप्ता, चन्द्र प्रकाश दौराश्री, त्रिलोचन्द जैन, हाशम भाई, महेन्द्र जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सत्यप्रकाश मोजी नुवाल, नारायण झंवर, सुरेश दाखेड़ा, लोकेश ठाकुर, जितेन्द्र छाबड़ा, निखिल मूलचन्दानी, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन मौजूद रहे।