राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से चल रहा बारिश का दौर मंगलवार दोपहर बाद थम गया। आज से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क रहने लगेगा। अगले दो-तीन दिन में कई शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, रात में तापमान गिरने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान की सीमा पर एंटी साइक्लोन बनने से वेस्टर्न विंड का प्रभाव फिर से बढ़ेगा।मंगलवार को जयपुर, सीकर, हनुमानगढ़ के अलावा कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाए और कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हनुमानगढ़ में कल सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी कुछ जगहों हल्के बादल छाए रहे। इससे यहां दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक कल जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में 1.5 से लेकर 3.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट हुई। अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32, धौलपुर में 38.4, सीकर के फतेहपुर में 37, बाड़मेर में 35.7 और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं