विगत वर्ष राम मंदिर स्थापना दिवस पर रामगंजमंडी के बाजार नंबर 1 शाहजी चौराहे से कस्तूरबा चौक तक रामपथ मोहल्ला ने जिस तरह मंदिर का स्थापना दिवस मनाया था,11 जनवरी को तिथि के हिसाब से एक वर्ष पूर्ण होने पर रामलला मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।

     हरेश पतीरा व लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रामपथ मोहल्ले की एक मीटिंग करके निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को रामपथ मोहल्ले में लाइटों से सजावट की जाएगी जो पूरे 5 दिन रहेगी व पूरे मोहल्ले में दीप प्रज्वलित कर बाज़ार को आलोकित किया जावेगा, व रंगोली बनाकर रामपथ को सजाया जाएगा।रामलला की झांकी सजाई जावेगी, साथ ही संध्या को 7 बजे से भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। 51 किलो प्रसाद का वितरण करवाया जाएगा। पूरे दिन स्पीकर से भजन बजाये जावेंगे।

    साथ ही मकरसंक्रांति (14 जनवरी) पर भी रामपथवासियों द्वारा वर्षो से चल रही बाजार की परम्परा को अक्षुण रखते हुवे प्रातः 10 बजे से भंडारा भी किया जावेगा। मोहल्ले के प्रत्येक सदस्य ने मीटिंग में उपस्थित रहकर हर कार्य मे पूर्ण सहयोग का आस्वासन दिया।