समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के मोहरा बन गए हैं। वह दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।आपको बता दे हाल ही के दिनों में यूपी बीजेपी में कही ना कही फूट की खबरें सामने आ रही थी.और केशवप्रसाद मोर्य का योगी से नाराज होना भी बताया जा रहा था.इस बीच भी अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि मानसून ऑफर चल रहा है 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओं .इस बीच योगी और उनके नेताओं के बीच अब सामान्य होने की खबरे आ रही है.लेकिन अखिलेश यादव इसकों दिल्ली का दबाव बता रहे है