इटावा

खातोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1 किलो 48 ग्राम गांजा सहित एक जने को पकड़ा आरोपी महावीर कुशवाह निवासी बरनाहली को किया गिरफ्तार आरोपी पर आधा दर्जन मामले हैं दर्ज खातोली एसएचओ बन्नालाल जाट ने नाकाबंदी के दौरान की कार्यवाही । नाकाबंदी के दौरान आरोपी के पास से अवैध गांजा बरामद किया। कोटा ग्रामीण एसपी सुरजीत शंकर व डीएसपी शिवम जोशी के निर्देशन में की कार्यवाही