पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को शुद्ध पेयजल मिले। पाइप लाइनों के लीकेज तुरंत दुरुस्त किए जाएं, किसी भी तरह से दूषित पेयजल आपूर्ति नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दूषित पेयजल संबंधी शिकायत मिलने पर तुरंत उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्‍च स्‍तर से वांछित सूचनाओं को शीघ्र भिजवाया जाए।