रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च से पहले Galaxy S25 Ultra की तस्वीरें लीक करना कुछ कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। कुछ इम्प्लॉई ने अपकमिंग सीरीज की तस्वीरें लीक कर दी। जिसके बाद सैमसंग ने उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया है। सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
सैमसंग जनवरी 2025 में फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सैमसंग लॉन्च से पहले किसी भी तरह की डिटेल नहीं देता है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इन कर्मचारियों ने लॉन्च से पहले कथित तौर पर गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कुछ इमेज लीक की हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला।