सांगोद. कोटा महोत्सव के तहत न्हान खाड़ा परिसर गणेश कुंज पर विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत सांय 5 बजे मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सांगोद एसडीएम रामावतार मीना, प्रधान जयवीर सिंह अमृत कुआं, तहसीलदार सांगोद,बीडीओ कुशलेश्वर सिंह, एसीबीईओ सांगोद,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा सांगोद, पालिका नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा,मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, नगर महा मन्त्री बुद्धिप्रकाश राठौर व पूर्व पार्षद कृष्णकुमार गर्ग सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीत व गणेश वंदना से हुई। सबसे पहले हरियाणा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुत दी, उसके बाद कश्मीर से आए लोक कलाकारों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया।कत्थक, शिव तांडव, मां दुर्गा नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान गणेश कुंज परिसर को भी काफी मनमोहक तरीके से सजाया गया। कार्यक्रम के बाद कलाकारों को बारी-बारी से प्रशस्ति पत्र देकर ट्रॉफी दी।