सांगोद(बीएम राठौर). नगर में बड़े धूमधाम के साथ में गुरुदेव की सप्तमी पुण्यतिथि पर गोविंद साधना सदन पर साध्वी सुश्री कृष्ण प्रिया जी के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन 19तारीख रात्रि को हुआ, प्रभात फेरी 20 तारीख सुबह 5 बजे निकाली गई। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसील रोड,गाँधी चौराहा,कोटा रोड़,कुम्हारों का मोहल्ला होती हुई वापस गोविंद साधना सदन पर पहुंची। सदस्यों ने बताया ने की गुरुदेव की सप्तमी पुण्यतिथि के पावन पर्व पर  गुरुवार रात्रि को संगीत मय सुंदरकांड आयोजित हुआ व सुश्री श्री कृष्ण प्रिया जी के मुखारबिंद द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे प्रवचन मुख से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पश्चात 12 बजे गणेश कुंज में प्रसादी वितरण किया गया। गुरुदेव की सप्तमी पुण्यतिथि पर्व पर दूर दराज से भक्त पहुंचे।