गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सोनारी में बिहु अखाड़ा।
गुवाहाटी में 14 अप्रैल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के उद्देश्य से बिहु प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें चराईदेव जिले से अंश ग्रहण करने वाले बिहु दल का सोनारी सार्वजनिक खेल मैदान में आज अखाड़ा आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर मंत्री जोगेन मोहन भी उपस्थित थे।