चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला बूँदी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।बुधवार को शिविर के निरिक्षण के पश्चात सीएमएचओ  ने सीएचसी देइखेड़ा और सीएचसी जजावर का औचक निरिक्षण कर वहा की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना उन्होंने वहा स्वास्थ्य योजनाओं सहित निशुल्क दवा, जाँच योजना एवं सफाई व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट, लेबर रूम शौचालय सहित स्टॉफ की उपस्थिति की जानकारी ली एवं भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं की जानकारी ली उन्होंने प्रभारी को संस्थान मै आमजन को सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और निरिक्षण के दौरान सामने आई कमियों को सुधारने के लिए पाबंद किया!