सैमंसग अपने नए प्रीमियम सीरीज की जोर-शोर से तैयारी में जुटा है। बता दें कि हम Samsung S24 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाना है। इन डिवाइस के बहुत से फीचर्स पहले ही सामने आ गए है। वहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमतें भी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

सैमसंग अपने लेटेस्ट प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को 17 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

इस सीरीज में मुख्य रूप से तीन स्मार्टफोन के होने की संभावना है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। पहले ही स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। फिलहाल नई रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत

  • नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत गैलेक्सी S23 सीरीज के समान हो सकती है।
  • इसके बेस मॉडल की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 66,571 रुपये हो सकती है। वहीं गैलेक्सी एस24+ को आप 999 डॉलर यानी 83,235 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 1,199 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 99,897रुपये में खरीदा जा सकता है।