Samsung Galaxy S25 Series सैमसंग अगले साल अपनी सबसे एडवांस और फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकता है। हर बार की तरह कंपनी जनवरी के महीने में इसके लिए इवेंट आयोजित कर सकती है। एक रिपोर्ट में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट की डेट और टाइम को लेकर खुलासा किया गया है। साथ में खूबियों की डिटेल भी मिल गई है।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च की तरह इस इवेंट के भी उसी महीने और उसी जगह पर होने की संभावना है। फ्लैगशिप सीरीज के लिए कहां इवेंट किया जा सकता है और सीरीज में कौन-से फोन लॉन्च होंगे। आइए, जानते हैं।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 डेट, इवेंट

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट 22 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे PT (लगभग 11:30 PM IST) हो सकता है। यह इवेंट सैन जोस कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। गैलेक्सी S24 लॉन्च इवेंट भी सैन जोस में SAP सेंटर इनडोर एरिना में आयोजित किया गया था।