लायंस क्लब कोटा साउथ की जनरल बॉडी मीटिंग मीटिंग श्रीनाथपुरम स्थित एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि गवर्नर एमजेएफ श्यामसुंदर मंत्री की आधिकारिक यात्रा के तहत स्वागत किया गया।

मंच पर पूर्व पीडीजी राजेंद्र अग्रवाल, जोनल चेयरपर्सन सुषमा आहूजा, प्रेसीडेंट किशन गुप्ता, सेक्रेटरी सुधा शर्मा, दिनेश खुवाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वागत गान, स्वागत नृत्य, मातृ, पितृ, गुरु चरण वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो व्हील चेयर भेंट की गई। साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की गई।

गवर्नर श्याम सुंदर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें मानवता को भूलना नहीं चाहिए। मानव समाज में सबसे कमजोर, दबे-कुचले, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना कहा गया है। वास्तव में सेवा एक भाव है, कर्म नहीं। निस्वार्थ भाव से सेवा करना मानव धर्म भी है।

किशन गुप्ता ने कहा कि परोपकार केवल धन से नहीं अपितु मन से होता है, यदि आप किसी के हित में कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले प्रबल इच्छाशक्ति रखनी होगी। यदि आपके पास धन नहीं है तो आपके ज्ञान का दान देना भी परोपकार ही है।

राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भूखे को अन्न, अशिक्षित को शिक्षा, रोगी को सेवा, अभागे एवं अनाथ को प्रेम तथा बड़े बुजुर्गों का सत्कार, परोपकार ही है। वंचित लोगों की सेवा करना हमारे संगठन का लक्ष्य है। सुधा शर्मा ने बताया कि अभी तक 414 सेवा के कार्य और प्रकल्प किए गए हैं। आने वाले दिनों में आई कैंप, कम्बल वितरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया तथा विश्व शान्ति के लिए मौन प्रार्थना की गई। 

इस दौरान शोभा मंत्री, प्रोग्राम कन्वीनर निशा धूत, प्रतिभा गुप्ता, साधना मित्तल, मधुरिमा बवेजा, मंजूश्री त्रिपाठी, मंजू अग्रवाल, राधा खुवाल, गरिमा, खुशबू गुप्ता, गोपाल सोनी, कुसुम गुप्ता, निशा ऐरन, जगदीश शर्मा, मुकेश गुप्ता, मनोज गर्ग, डॉ. अमित नंदवाना, विजेंद्र व्यास समेत कई लोग मौजूद रहे।