Sagar News: कोपरा नदी में नहाने गया युवक स्टाप डेम से कूदा, फिर बाहर नहीं निकला, SDRF कर रही तलाश।
रहली थाना क्षेत्र की बलेह चौकी क्षेत्र के बादीपुरा में रविवार को नहाते समय एक किशोर कोपरा नदी में डूब गया। एसडीआरफ युवक की शाम तक तलाश कर रहा है।
बादीपुरा निवासी बाल किशन कुर्मी का छोटा बेटा रोहित (17) रविवार की सुबह गांव से निकली कोपरा नदी नहाने गया हुआ था।
करीब 11 बजे वह नदी पर बने स्टाप डेम से पानी में कूदा। उसके बाद वह बाहर नहीं आया। आसपास मौजूद लोगों ने नदी में उसकी तलाश, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सागर से एसडीआरएफ की टीम दोपहर एक बजे मौके पर पहुंची। टीम ने नदी में करीब 3 किमी तक पानी में रोहित की तलाश की, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण उसका कोई पता नहीं चल सका। शाम साढ़े छह बजे के बाद तलाशी अभियान रोक दिया। सोमवार को फिर से सर्चिंग की जाएगी।
एसडीआरएफ की टीम
एसडीआरएफ की टीम में करण सिंह, देवेंद्र प्रताप ठाकुर, सोमेंद्र कुशवाहा, प्रयास तिवारी, मुकुल यादव, सुरेंद्र ठाकुर, भारत ठाकुर शामिल रहे।
 
  
  
  
   
  