ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) राजस्थान में हर 2-3 दिन में एक नया होटल खोल रहा है और अपने विदेशी कारोबार को समर्थन देने के लिए राज्य में एक बैक ऑफिस स्थापित करने की योजना बना रहा है. कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने मंगलवार को यह जानकारी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Summit) में साझा की. रितेश अग्रवाल ने आगे कहा, 'पूरे भारत में हर दिन करीब 1 लाख ग्राहक OYO होटल बुक करते हैं और विदेशों में भी लगभग इतने ही ग्राहक हर रोज OYO होटल में रुकते हैं. हम हर 2-3 दिन में एक नया होटल खोल रहे हैं. हमें विदेशों से बहुत सारा कारोबार मिलता है. हम राजस्थान में विदेशी कारोबार का एक बैक ऑफिस स्थापित कर रहे हैं क्योंकि हमें तकनीकी, वित्त आदि के लिए अच्छी प्रतिभाएं मिल रही हैं.'ओयो के सीईओ ने आगे कहा, 'सर्दियों का मौसम पर्यटन व्यवसाय के लिए पिछले 10 वर्षों में सबसे अच्छा रहने वाला है. कोविड के बाद लोग अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं और होटल उद्योग तब से साल-दर-साल 100 प्रतिशत की वृद्धि देख रहा है.' बताते चलें कि ओयो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का प्रोफिट किया है. रितेश अग्रवाल ने 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित एक टाउनहॉल में इसकी जानकारी साझा की थी.