कोटा. राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा में राजस्थान न्यायिक सेवा में 170 वीं रैंक से चयनित लता भावसार का स्वागत सम्मान किया गया। भवसार 2018 में राजकीय विधि महाविद्यालय से पास आउट नियमित विद्यार्थी हैं,झालावाड़ जिले के एक छोटे क्षेत्र सुनेल की निवासी हैं। न्यायिक अधिकारी लता ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है। राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उपाध्याय एवं निर्वतमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष निकिता वर्मा एडवोकेट एवं सभी संकाय सदस्यों के द्वारा आचार्य डॉ.चन्दजीत सिंह, डॉ. महेंद्र मीणा, डॉ. विकास जैन, डॉ. शोएब मोहम्मद एवं विनिता हाडा के द्वारा स्वागत सम्मान एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा न्यायिक सेवा में निष्पक्ष एवं स्पष्ट न्याय के लिए बधाई‌ एवं शुभकामनाएं दी गई। विधि में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को न्यायिक अधिकारी लता के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया तथा उनके संघर्ष की बातों से सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा।