OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 15 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारत में 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। वनप्लस के इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है।

बजट प्राइस में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर वनप्लस स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील मिल रही है। वनप्लस के अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite को 15 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite डील

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को वनप्लस ने 19999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही इस फोन का दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे भारत में 21999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को अब भारत में 15 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है।
 
इस फोन के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से फिलहाल 14,725 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 18,575 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस का यह फोन दो कलर ऑप्शन - क्रोमैटिक ग्रे और पैपी पेस्टल लाइम में लाया गया है।