अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में मन्दिर का दावा करने वाली याचिका स्वीकार होने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. अब इस मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान की भी एंट्री हो गई है. एजाज खान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (Dargah) जियारत करने आए. उन्होंने कहा कि ये गरीब नवाज है, इन्होंने कई गरीबों को अमीर बना दिया है. यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब आते हैं, सब मांगते हैं और सबको मिलता है. इस दौरान उन्होंने याचिकाकर्ता के दावों के सवाल पर भी जवाब दिया.  एजाज ने मंदिर का दावा करने वाली याचिका स्वीकार होने पर भी बात की. उन्होंने याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के सवाल पर कहा कि देख लेना उसकी सात पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, ये गरीब नवाज हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया. याचिकाकर्ता की ओर से किए जा रहे दावे पर बात करते हुए एजाज खान बोले, "मैंने कहा है कि इनसे मत उलझो, उलझ जाओगे, सुलग जाओगे." अजमेर शरीफ दरगाह मामले में याचिका पर सुनवाई इसी महीने होगी. अजमेर की निचली अदालत ने सभी पक्षकारों को नोटिस करते हुए 20 दिसंबर को मामले में अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है. बता दें कि याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. विष्णु गुप्ता का इस तरह का यह कोई पहला दावा नहीं है. इससे पहसे भी वह कई बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं.