प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को दादिया में होने वाली सभा में पीएम ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार यहां से एक लाख नौकरियों की घोषणा भी कर सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दादिया ग्राम का दौरा कर पीएम की सभास्थल का अवलोकन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को दादिया में होने वाली सभा में पीएम ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार यहां से एक लाख नौकरियों की घोषणा भी कर सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दादिया ग्राम का दौरा कर पीएम की सभास्थल का अवलोकन किया।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर दस दिन तक रोज नया संकल्प लेने की पहल के तहत मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चौथे संकल्प में प्रदेश के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर सशक्त बनाने की बात कही है। उद्देश्य यही है कि राजस्थान की युवाशक्ति के कौशल को दिशा प्रदान कर प्रदेश की विकास की यात्रा में उनका योगदान तय किया जाए।