राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट रही खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने चुनाव हरा दिया है। जिसके बाद से ही सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों को लेकर लगातार घिरते हुए नजर आ रहे है। इस बार चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) के बेटे ने हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर सांसद कोष से होने जा रहे विकास कार्यों को निरस्त करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर (Dhananjai Singh Khimsar) ने आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल पर एमपी एलडी फंड से होने वाले विकास कार्यों को रद्द करवाने का आरोप लगाते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि खींवसर की जनता द्वारा कमलरूपी विकास को चुनने का निर्णय माननीय को इतना नागवार गुजरा है कि द्वेषपूर्ण राजनीति की पराकाष्ठा कर दी गई है। यह कृत्य बेहद निंदनीय है। उन्होंने आगे लिखा कि एमपी एलएडी फंड से होने वाले विकास कार्यों को रद्द करवाने के इस निर्णय में माननीय की निराशा और द्वेषपूर्ण राजनीति पूर्णतया झलक रही है। यह निर्णय खींवसर के विकास और जनता की आशाओं, आकांक्षाओं को प्रभावित करेगा। इन निम्न स्तरीय राजनीति से खींवसर का विकास नहीं रुकने वाला, क्योंकि खींवसर भी अब डबल इंजन की विकास समर्पित भाजपा सरकार का हिस्सा है।खींवसर की जनता द्वारा "कमल" रूपी विकास को चुनने का निर्णय माननीय को इतना नागवार गुजरा है कि द्वेषपूर्ण राजनीति की पराकाष्ठा कर दी गई है। यह कृत्य बेहद निंदनीय है।