गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. चुनाव में 2002 गुजरात दंगों की एंट्री हो गई है. बीजेपी के प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सबसे पहले 2002 दंगों का जिक्र किया. इसके बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि मैं 2002 में जुहापुरा आया था. उस समय हमारे साथ डॉक्टरों की एक पूरी टीम थी. हैदराबाद के हमारे डॉक्टरों ने कई लोगों का इलाज किया था. लेकिन गुजरात सरकार ने हमें एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां मुहैया कराई थीं. सभी दवाइयों की डेट छह महीने पहले एक्सपायर हो गई थी. मैं आपका दर्द समझ सकता हूं कि आप जिस दर्द से गुजरे हैं. बाबरी मस्जिद के साथ जो हुआ, मैंने वह भी देखा. मैं नहीं चाहता कि हमारे बच्चे उस मंजर को दोबारा देखें.
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो आपका वोट देना बर्बादी ही है. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री को छोटा रिचार्ज कहता हूं. कांग्रेस और छोटा रिचार्ज पर अपना वोट बर्बाद मत करें. हम सभी एक जुटे होंगे, बीजेपी हारेगी और हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.