अपकमिंग Nothing Phone 3 A059 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच के साथ देखा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC मिल सकता है। इस प्रोसेसर ने कथित तौर पर सिंगल कोर टेस्ट में 1149 स्कोर हासिल किया है जबकि मल्टी-कोर में 1813 प्वाइंट प्राप्त किए हैं। इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें प्लस मॉडल भी शामिल होगा।

 इस साल जुलाई में लॉन्च किए गए Nothing Phone 2 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी नथिंग फोन 3 को लेकर आने की तैयारी कर रही है। नथिंग फोन 3 को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिन पहले इसे नथिंग ईयर ओपन के साथ भी टीज किया गया था।
 
अब इसे गीकबेंच पर देखा गया है। इससे पहले कई डिटेल्स के साथ फोन की लिस्टिंग IMEI डेटाबेस पर भी हो चुकी है। जिससे संकेत मिलता है कि इसका इंडिया लॉन्च नजदीक आ चुका है। गीकबेंच पर प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग जैसी कई जानकारी मिली हैं।

गीकबेंच पर आया Nothing Phone 3

अपकमिंग Nothing Phone 3 A059 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच के साथ देखा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC मिल सकता है। इस प्रोसेसर ने कथित तौर पर सिंगल कोर टेस्ट में 1149 स्कोर हासिल किया है, जबकि मल्टी-कोर में 1813 प्वाइंट प्राप्त किए हैं।
लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें Adreno 810 GPU दिया जाएगा और प्रोसेसर 8 जीबी शुरुआती रैम के साथ जुड़ा होगा। इसमें और भी वेरिएंट होंगे। नथिंग फोन 3 एंड्रॉइड 15 बेस्ड नथिंगओएस स्किन पर चलेगा।