भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने ही खुफिया अधिकारियों को "अपराधी" बताया है। शुक्रवार को मीडिया से बात हुए ट्रूडो ने कहा कि, बदकिस्मती से हमने देखा है कि टॉप सीक्रेट इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी लगातार गलत कहानियां पेश करते हैं।ट्रूडो ने यह बयान उस मीडिया रिपोर्ट को लेकर दिया है जिसमें खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पहले से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था।उन्होंने कहा, "हमने विदेशी हस्तक्षेप की राष्ट्रीय जांच कराई, जिससे यह बात सामने आई है कि मीडिया को इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी होने के साथ-साथ भरोसे लायक भी नहीं हैं।