राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं.  कुछ सीटों पर कांग्रेस तो कुछ पर भाजपा आगे है. वहीं सलूंबर और चौरासी पर भारत आदिवासी पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं इस चुनाव में सबसे चर्चित सीट रही देवली-उनियारा में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है.  भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 40 हजार 914 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कांग्रेस के कस्तूर मीणा को हराया है. वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा रहे हैं. नरेश मीणा को 59345 वोट मिले हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन जीत नहीं सके. नरेश के बाग़ी हो कर चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान हुआ है. कांग्रेस के कस्तूर मीणा को महज़ 31138 वोट मिले हैं. यह वही सीट पर जिस पर चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. पुलिस ने दूसरे दिन नरेश मीणा समेत उनके करीब 50 समर्थकों को हिरासत में लिया था.