इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को पहली बार अचानक गाजा पहुंचे। उन्होंने वहां इजराइली सैन्य ठिकानों का दौरा किया। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी उनके साथ थे।इजराइली सरकार ने इस विजिट का वीडियो भी जारी किया है। नेतन्याहू ने हमास के साथ किसी भी तरह के युद्ध विराम के प्रयासों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद हमास फिर कभी फिलिस्तीन पर हुकूमत नहीं करेगा। उन्होंने बंधकों को सौंपने वाले को 5 मिलियन डॉलर देने की भी पेशकश की।युद्ध जैकेट और हेलमेट पहने नेतन्याहू ने कहा- हमास वापस नहीं आएगा। इजराइल गाजा में लापता 101 इजराइली बंधकों की तलाश जारी रखेगा। जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा। हम उन्हें खोजकर रहेंगे।जिस दौरान नेतन्याहू गाजा के दौरे पर थे, उसी दौरान ब्राजील में चल रहे G20 समिट में गाजा को और ज्यादा मदद देने और युद्ध रोकने की अपील की गई।