जयपुर के होटल मैरियट में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत ऊर्जा विभाग की प्री-समिट आयोजित की गई। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए लगभग साढ़े 6 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- आज राइजिंग राजस्थान ऊर्जा विभाग ग्लोबल प्री इन्वेस्टमेंट समिट में लाखों करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। किसी देश या प्रदेश के विकास के लिए कुछ प्रमुख आवश्यकताएं होती हैं। अगर हम इन आवश्यकताओं को लेकर चलते हैं। उससे निश्चित तौर पर ग्रोथ होती है।जमीन, पानी और ऊर्जा की हर सेक्टर को आवश्यकता होती है। हमारे सरकार को आए 11 महीने हो चुके हैं। राजस्थान के अंदर बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। राजस्थान को अग्रणी राज्य कैसे बनाए इस पर काम किया जा रहा है। यहां पानी की कमी थी तो हमने ईआरसीपी, यमुना जल समझौता जैसे बड़े काम किए। उदयपुर में देवास स्कीम का अरब सागर की ओर जाने वाले पानी का उपयोग नहीं था तो टनल बनाकर पानी को रोका। राजस्थान का पानी बहकर न जाए। इसलिए रिचार्ज ट्यूबवेल बनाए गए हैं।