पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

बैठक में जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों को इसमें प्रगति लाने के लिए और बेहतर प्रयास करे। साथ ही इसकी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नैनवां ब्लॉक में मनरेगा के तहत अधिकाधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाया जाए। इसके अलावा जिन गांवों में कार्य स्वीकृत नहीं है, वहां कार्य स्वीकृत करवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। 

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके इस बात की पूर्ण सुनिश्चितता करें कि किसी भी नवनिर्मित सड़क कि रोड कटिंग ना की जावे | उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपायों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि डेंगू व मलेरिया के संदिग्ध रोगियों के मिलने पर उस क्षेत्र में एंटी लार्वा व फागिंग की कार्रवाई विशेष ध्यान देकर करवाई जावे |

उन्होंने निर्देश दिए कि व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के तहत शमशान विकास व कब्रिस्तान के अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करवाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करवाया जाए। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जाए। राजकाज के माध्यम से कार्य संपादन को गति प्रदान की जाए। उन्होंने पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रगति लाने के लिए संबंधित विभाग यथा जिला परिषद, कृषि, पशुपालन के अधिकारियों केा प्रगति लाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने निर्देश दिए कि आयुर्वेद विभाग नवीन चिकित्सालय के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाए तथा विद्युत विभाग द्वारा बनाए जाने वाले तीन जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाए साथ ही कुसुम योजना के तहत लगने वाले जीएसएस व सौर ऊर्जा प्लांट्स के लिए जमीन चिन्हित की जावे। नन्दी शाला योजना में प्रगति लाने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं नगर निकाय से आवेदन के प्रस्ताव लेकर शीघ्र भिजवाएं जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तय समय पर निस्तारण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को ई फाइलिंग प्रक्रिया में प्रगति लाने को लेकर निर्देशित किया |