जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से जल्‍द ही नए स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। नए स्‍कूटर को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जाएगा। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के लॉन्‍च (Honda Activa Electric) से पहले सोशल मीडिया पर नया टीजर (Activa teaser) जारी किया गया है। टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं।

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले होंडा ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का नया टीजर जारी किया है। जारी हुए नए टीजर में क्‍या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda Activa Electric का नया टीजर जारी

होंडा स्‍कूटर्स की ओर से जल्‍द ही EV सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद के तौर पर Honda Activa Electric को लॉन्‍च (Honda EV launch) कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने अपने स्‍कूटर का नया Teaser जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में कई तरह की जानकारी को दिया गया है।