कोटा. गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा भारतीय गौधन का समाज जीवन एवं विद्यार्थियों में आध्यात्मिक, व्यवसायिक, आर्थिक, पारिवारिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से जीवन में महत्व तथा उपयोगिता की समझ बढ़ाने हेतु गोविज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। स्थानीय वेद विद्यालय कनवास में वेदों का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। गो विज्ञान परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक सुरेश गोचर ने बताया कि विद्यार्थियों में भारतीय गोधन के संरक्षण एवं संवर्धन की समझ विकसित करने हेतु परीक्षा में कनवास खंड के 10 स्थानो पर परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें वेद विद्यालय के 34 विद्यार्थियों सहित कुल ढाई सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।