Honor 300 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करेंगे। इस लाइनअप के तीन मॉडल - Honor 300 Honor 300 Pro और Honor 300 Pro+ लॉन्च होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो सबसे पहले इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इन्हें भारत और ग्लोबल मार्केट्स में रिलीज किया जाएगा। ये स्मार्टफोन दमदार चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे।

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ऑनर जल्द ही Honor 300 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Honor 300, Honor 300 Pro और Honor 300 Pro+ को मार्केट में उतारेगी। ऑनर ने फिलहाल इस स्मार्टफोन लाइनअप के लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। इन अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की जानकारी अब तक सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही Honor 300 सीरीज के स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन में स्पॉट किए जा चुके है

रिपोर्ट्स की माने तो Honor 300 Series को इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है। ये तीनों स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इन्हें 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यहां हम आपको अपकमिंग हॉनर 300 लाइनअप को लेकर सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Honor 300 Series के स्मार्टफोन लॉन्च से पहले CMIIT के डेटाबेस में लिस्ट हुए हैं। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होंगे। संभव है कि इस सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Honor 300 Pro+ में यह फीचर दिया जा सकता है। इसके साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है प्रो प्लस मॉडल को 12 जीबी रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है।