बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) को महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) के लिए राहुल गांधी को प्रचार के दौरान झूठ बोलने से रोकना चाहिए। वहीं बीजेपी ने महाराष्ट्र में दिए गए भाषण के एक हिस्से का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को चुनाव आयोग को दी शिकायत में बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने अन्य राज्यों पर महाराष्ट्र राज्य से कथित अवसरों को चुराने और छीनने का झूठा आरोप लगाया है। आयोग को दी गई चिट्ठी में बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी के ये दावे गलत है कि एप्पल के आईफोन और बोइंग हवाई जहाज महाराष्ट्र की जगह अन्य राज्यों में बनाए जा रहे हैं।केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि आज बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और उनको यह बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव में 6 नवंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्होंने फिर झूठ बोलने का प्रयास किया। राज्यों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया और संविधान को लहराकर फिर झूठ बोला कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है। संविधान को तोड़ने वाली है। संविधान को समाप्त करने वाली है। ये एकदम झूठा प्रचार है। इसको रोका जाना चाहिए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं