बून्दी क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह रामगढ़ बूंदी ने बताया कि उपवन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी संजीव शर्मा के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय बूंदी के सर्जिकल वार्ड में तीन से चार फीट के कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। बार-बार अपना फन फैला रहा था फुकार मार रहा था। जिसको देख वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी, भर्ती मरीज व उनके तामीरदार बुरी रह डरे सहमे हुए थे। इसकी सूचना रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीना को दी गई । राजकीय चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में सांप छिपा हुआ दिखा। इस दौरान सूचना पर मौके पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा । इससे पूर्व भी रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा द्वारा जिला चिकित्सालय से कई सांपों के रेस्क्यू किए हैं ।।

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available