सरकार द्वारा तैयार की गई इन प्रणालियों की वजह से लोगों के पास आने वाले फेक कॉल्स की संख्या काफी हद तक कम हो गई है। इसकी वजह से करीब 2.9 लाख फोन डिस्कनेक्ट और करीब 1.8 मिलियन हेडर ब्लॉक हुए हैं जिनका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता था। ऐसे सॉफ्टवेयर लगाए हैं। ये सॉफ्टवेयर औसतन प्रतिदिन 1.35 करोड़ ऐसे कॉल को ब्लॉक कर रहे हैं
सरकार लोगों को फ्रॉड से सेफ रखने के लिए लगातार काम कर रही है। धोखाधड़ी से जुड़े कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक टेक्निकल सिस्टम तैयार किया है, जो काफी हद तक लोगों को स्कैमर्स से सेफ रखने में मदद कर रहा है। हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार का टेक्निकल सिस्टम रोजाना 1.35 करोड़ धोखाधड़ी से जुड़े कॉल्स को रोक रहा है, साथ ही इसने अब तक लोगों के 2,500 करोड़ रुपये बचाने में मदद की है।
स्पैम कॉल्स पर लगी लगाम
इंटरव्यू में सिंधिया ने कहा कि ज्यादातर स्पैम कॉल देश के बाहर के सर्वर से आते हैं। सिस्टम ऐसी अधिकांश धोखाधड़ी वाली कॉल को रोकने में सक्षम हैं। सिंधिया ने कहा, " हमने आपके फोन पर आने वाली मार्केटिंग कॉल की संख्या और धोखाधड़ी वाली कॉल से निपटने के लिए एक प्रणाली स्थापित की है। दूरसंचार विभाग के धोखाधड़ी का पता लगाने वाले नेटवर्क ने संचार साथी और चक्षु के माध्यम से लोगों की लगभग 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई है।
सॉफ्टवेयर बन रहे रक्षक
उन्होंने कहा कि इन प्रणालियों की वजह से लोगों के पास आने वाले फेक कॉल्स की संख्या कम हो गई है। इसकी वजह से करीब 2.9 लाख फोन डिस्कनेक्ट और करीब 1.8 मिलियन हेडर ब्लॉक हुए हैं, जिनका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता था। हमने ऐसे सॉफ्टवेयर लगाए हैं जो इन कॉल्स को रोकते हैं, ये सॉफ्टवेयर औसतन प्रतिदिन 1.35 करोड़ ऐसे कॉल को ब्लॉक कर रहे हैं।