कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की। कार्तिक ने डेटिंग अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा कि वह पिछले दो साल से चंदू चैंपियन फिल्म की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक स्पोर्ट्स एथलीट जैसी लाइफस्टाइल जी। वह सिंगल हैं और किसी को अपनी लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं है।मैशेबल इंडिया से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म चंदू चैंपियन की तैयारी में पूरी तरह बिजी रहा। फिल्म के लिए मैंने एक कठोर एथलीट जैसी लाइफस्टाइल अपनाई। इस कारण मुझे अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने का समय भीोनहीं मिला। इस वक्त मैं न तो किसी रिलेशनशिप में हूं और न ही किसी डेटिंग ऐप्स के लिए समय है। हंसी मजाक करते हुए कार्तिक ने कहा कि इस वक्त वह अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और फिलहाल किसी को अपनी लोकेशन भेजने की जरूरत भी नहीं है।' कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं एक बेहद सख्त रूटीन में था, जिसमें मुझे अपने जिम, खाने और सोने का समय निर्धारित करना था, जैसे एक एथलीट करता है। यह सब दो साल तक चला। इसके अलावा, मैं स्विमिंग भी सीख रहा था। मेरा रूटीन इतना बिजी था कि किसी और चीज के लिए मेरे पास समय ही नहीं था। भूल भुलैया 3 की शूटिंग भी एक चुनौती थी, क्योंकि उसे समय पर खत्म करना था।'