बूंदी। जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करने पर श्री चारभुजा विकास समिति ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में श्री चारभुजा की प्रतिमा को बूंदी नरेश राव सुरजन सिंह ने सन 1569 एवं संवत 1664 में मंदिर के निज गर्भ ग्रह में प्रतिष्ठित किया श्री चारभुजा नाथ रणथंबोर सवाई माधोपुर से बूंदी पधारे थे तब उनका रथ इस स्थान पर रुका था, काफी प्रयास करने के पश्चात भी रथ आगे नहीं बढ़ा तब नरेश राव सुरजन सिंह ने भूतेश्वर महादेव के मंदिर के निज गर्भ ग्रह में श्री चारभुजा की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया और श्री भूतेश्वर महादेव गर्भ ग्रह के बाहर विराजमान किए बूंदी के लोगों की श्री चारभुजा के प्रति जबरदस्त आस्था और विश्वास है और काफी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं यहां तक की कुछ लोग तो इनके दर्शन करने के पश्चात ही अपना काम कार्य प्रारंभ करते है। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक एवं सत्यवान शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बूंदी ने राज्य सरकार द्वारा श्री कृष्ण गमन पथ योजना में श्री चारभुजा नाथ मंदिर को शामिल करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को धन्यवाद देकर आभार जताया तथा उनसे आग्रह किया की इस मंदिर को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए जिससे बूंदी में विदेशी पर्यटकों के साथ संपूर्ण भारतवर्ष के पर्यटक भी भी छोटी काशी बूंदी आएंगे तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन सुलभ हो सकेंगे एवं बूंदी की संस्कृति, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे और बूंदी का नाम पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अंकित हो सकेगा।
श्री चारभुजा नाथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल, लोकसभा अध्यक्ष बिरला का जताया आभार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_03c4095c728674ed430d983492fb2c5f.jpg)