नई दिल्ली। भारत हो या विदेश हर जगह लोगों को साड़ी पहनना पंसंद होता है। लेकिन इस बीच एक डराने वाली बात सामने आई है।

 

बता दें कि एक अध्ययन में, डॉक्टरों ने दो महिलाओं को "पेटीकोट कैंसर" के उपचार का दस्तावेजीकरण किया है - एक ऐसी स्थिति जो संभवतः साड़ी के नीचे या पेटीकोट की कमर की डोरी को कसकर बांधने से शुरू होती है।

 

उत्तर प्रदेश के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित अन्य डॉक्टरों ने कहा, कमर की डोरी से त्वचा पर लगातार दबाव और घर्षण से जीर्ण सूजन हो सकती है, जिससे अल्सर हो सकता है और कभी-कभी त्वचा कैंसर भी हो सकता है।

गलत तरह से साड़ी पहनने से हो रहा स्किन कैंसर

प्रभावित महिलाओं में से एक ने कहा, ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित अध्ययन में "पारंपरिक वस्त्र प्रथाओं से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों" को प्रकाश में लाया गया है।

 

डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि इस घटना को पहले 'साड़ी कैंसर' के रूप में वर्णित किया गया था, लेकिन इसके लिए कमर की डोरी को कसकर बांधना भी एक कारण है।

 

लेखकों ने बताया कि 70 वर्षीय एक महिला ने अपने दाहिने पार्श्व भाग (पसलियों और कूल्हे की हड्डी के बीच मौजूद) पर एक दर्दनाक त्वचा अल्सर के लिए चिकित्सा सहायता मांगी थी, जो उसे 18 महीने से था और जो ठीक नहीं हो रहा था।