नैनवा।पुलिस की जांच से असंतुष्ट पीड़ित पिता व ग्रामीणों ने मृतक बृजेश मीणा की मौत साधारण हादसा न मानकर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी नैनवा को ज्ञापन दिया। पीड़ित पक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से मृतक बृजेश मीणा की मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया।तथा पूर्व में पुलिस द्वारा की गई जांच के प्रति असंतुष्टि जाहिर की। ज्ञापन देकर पुनः निष्पक्ष जांच की मांग की।तथा उक्त प्रकरण में शामिल दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा से पीड़ित पिता व ग्रामीणों ने वार्ता की।

जैसा कि विदित रहे।

1 जुलाई 2024 को मृतक बृजेश मीणा का शव ट्रैक्टर के पीछे लगी हुई कल्टी में उसके पिता हेमराज मीणा को फंसा हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी। इसके पश्चात शव को नैनवा उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। तथा दूसरे दिन 2 जुलाई को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़ित पक्ष व ग्रामीणों ने मामले को साधारण हादसा न मानकर हत्या की आशंका जताते हुए पुनः निष्पक्ष जांच की मांग की।