राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी भी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बीते मंगलवार को भी तेज गर्मी के कारण दिल्ली वासियों का हाल बेहाल रहा। अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री के समीप पहुंच गया
वहीं, मौसम विभाग की माने तो उमस भरी गर्मी में अभी कमी आने के आसार नहीं हैं। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 36.7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 85 से 56 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग ने बीते सोमवार को कहा कि अगले 3 दिनों तक पूर्व और पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम के लिए मौसम पूर्वानुमान मंगलवार से शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश
उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी। पंजाब में गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा पूर्वी भारत का हाल?
1 से 4 अगस्त के दौरान बिहार, 1 से 3 अगस्त के दौरान ओडिशा, 1 से 2 अगस्त के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड, 3 और 4 अगस्त को उपहिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है।
महाराष्ट्र और गोवा में कैसा रहेगा मौसम?
अगले चार दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की/मध्यम से लेकर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 3 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।