राज्य में बीते पांच साल में हुई भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एक और भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आएसएसबी) की जांच में अब फायरमैन भर्ती में दस्तावेजों की गड़बड़ी सामने आई है।बोर्ड ने मंगलवार को ऐसे 156 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है। इनके रोल नंबर भी बेवसाइट पर लगाए हैं। इनकी सूची एसओजी को भी भेजी है। दरअसल अभ्यर्थियों ने भर्ती में फर्जी डिप्लोमा लगाए थे। बोर्ड ने जांच पूरी करने के बाद 156 अभ्यर्थियों का सूची तैयार की थी। इन अभ्यर्थियों के डिप्लोमा सहित कई अन्य दस्तावेज मिसमैच मिले। इनको नोटिस जारी कर स्पष्ट्रीकरण मांगा गया था, साथ ही सूची एसओजी को भेजी गई है। ये सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सूची में शामिल है।600 पदों के लिए फायरमैन भर्ती जारी की थी। इसमें 400 को नियुक्ति मिल चुकी है। 156 का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आशंका है कि जिन अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल की है, उनके दस्तावेज भी फर्जी हो सकते हैं। ऐसे में बोर्ड ने नियुक्ति पा चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए स्वायत्त विभाग को पत्र लिखा है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं