पिंपल्स की समस्या बहुत ही आम है। अगर इनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाए तो ये कुछ दिनों में खुद से ही चले जाते हैं लेकिन जबरदस्ती उन्हें हटाने की कोशिश में चेहरे पर निशान बन जाते हैं। जो आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं। ऐसे में पुदीने से बने फेस पैक से दूर कर सकते हैं चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे।
पुदीना एक ऐसा हर्ब है, जो कई तरह के फायदों से भरपूर है। गर्मियों में इसे खानपान में शामिल कर शरीर को ठंडा और सेहतमंद रखा जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी पत्तियां स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं। सनबर्न से लेकर टैनिंग, रैशेज जैसी कई समस्याओं में पुदीने के इस्तेमाल से राहत मिलती है। और तो और कील- मुंहासे तो चले गए, लेकिन उनके दाग-धब्बे खूबसूरती को कर रहे हैं खराब, तो उसे भी हटाने में पुदीना है बेहद असरदार। सबसे अच्छी बात कि पुदीने से बने फेस पैक्स हर तरह की स्किन के लिए हैं फायदेमंद।
पुदीने और हल्दी का फेस पैक
पिंपल्स के दाग-धब्बे दूर करने के लिए पुदीना को हल्दी के साथ इस्तेमाल करें। यह फेस पैक ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर करता है।