बालोतरा में जोधपुर-बाड़मेर एनएच-115 पर एक खड़ी बस में मिनी घुस गई। एक्सीडेंट में मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बालोतरा जिले के कुड़ी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 3 लोगों की मौत हो गई है और 8 घायलों एंबुलेंस से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी रखवाया गया है।
मिनी बस बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर जाने वाले हाईवे-115 पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस उस खड़ी बस के अंदर जा घुसी, जिससे मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठी सवारियां फंस गईं।
मौके पर मची चीख-पुकार
पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में मिनी बस में आगे बैठी तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।