कोटा | साइबर पुलिस ने 42 लाख रुपए की ठगी में शामिल चौथे आरोपी को भी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। यह भी श्रीगंगानगर जिले का ही रहने वाला है। इसने कोटा के युवक के खाते से नेट बैंकिंग से रुपए िनकाल लिए थे। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को प्रतीक ने साइबर थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक प्रतीक बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है। िपता विमलकुमार सिरोही के सर्किट हाउस में नौकरी करते हैं। उसका बचत खाता एक्सिस बैंक की गुमानपुरा शाखा में है, जिसमें सेलेरी जमा होती है। उसके खाते में 42 लाख रुपए जमा थे। 19 मई को वह बैंक गया, पासबुक में एंट्री देखी तो पता चला कि 26 अप्रैल से 10 मई के बीच कुल 27 बार में उसके खाते से 42 लाख 1 हजार 169 रुपए निकाल लिए गए। यह सब नेट बैंकिंग से हुआ है। जबकि उसने यह रकम नहीं निकाली। पुलिस ने धोखाधड़ी आैर आईटी एक्ट मंे केस दर्ज किया। डीएसपी विनोदकुमार, साइबर थाने के थानाधिकारी सतीशचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड लेकर अनुसंधान िकया। पुलिस इस मामले में मनिंदरसिंह, रोहित गोयल, हर्षराज को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। साइबर टीम ने अब चौथे आरोपी श्रीगंगानगर निवासी करणदीप सिंह उर्फ काकू को सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इसको कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया है। इसने रोहित के कहने पर मनिंदर सिंह के खाते में 28 लाख रुपए से अधिक रक़म डलवाई थी।