Diwali Car Safety Tips दिवाली के पर्व पर देश के कई हिस्सों में पटाखे जलाई जाती है। इन पटाखों के वजह से कई बार कार डैमेज हो जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप इस दिवाली के मौके पर अपनी कार को पटाखों से किस तरह से डैमेज होने से बचा सकते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दिवाली के त्योहार को बहुत से लोग पटाखे जलाकर सेलिब्रेट करते हैं। इन पटाखों की वजह से कई बार घरों में आग लगने से लेकर कार को नुकसान तक हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी कार को पटाखों से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि आप अपनी कार को किस तरह से पार्क करने पर वह पटाखों से सेफ रहेगी।

1. कवर पार्किंग का ऑप्शन चुने

दिवाली के मौके पर पटाखों से सुरक्षित रखने के लिए आपकी कार को कवर पार्किंग ऑप्शन देखना चाहिए। अगर आपको आपके पास बेसमेंट पार्किंग है तो अपनी कार को उसमें पार्क करें। वहीं, अगर बेसमेंट पार्किंग की सुविधा नहीं है तो उसे किसी ढकी हुई जगह, किसी पेड़ या आस-पास या फिर उसके नीचे पार्क करने की कोशिश करें। यह आपकी कार को पूरी तरह से सुरक्षित तो नहीं रखेंगे, लेकिन सुरक्षा जरूर प्रदान करेंगे।

2. भीड़भाड़ वाली जगह न करें पार्क

हर कॉलोनी और सोसाइटी में कुछ ऐसी जगहें होती है जहां पर ज्यादा लोग पटाखे जलाते हैं। ऐसी जगहों पर अपनी कार को पार्क करने से बचें। यह जगहें पार्किंग की एंट्री वाली जगह, गेजरिंग स्पॉट और खुली जगहें। ऐसे जगहों से दूर पार्किंग करने से आपकी कार को नुकसान होने का जोखिम कम हो सकता है।