थाना सिणधरी व आईआरएफ पुलिस टीम द्वारा बजरी खनन के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अवैध बजरी खनन / परिवहन में प्रयुक्त 02 डम्पर व 01 जेसीबी मशीन जब्त ।

 बजरी खनन माफिया चालक रमेश, गफुर व सुभान गिरफ्तार।

श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि श्रीमान विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में श्री लूणाराम सउनि. थानाप्रभारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में थाना सिणधरी व आईआरएफ पुलिस टीम द्वारा 02 डम्पर व 01 जेसीबी मशीन जब्त कर 03 खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 08.10.2024 की रात्रि को सुचना मिली कि सरहद भाटाला में लूणी नदी के अन्दर एक जेसीबी से अवैध रूप से बजरी का खनन कर डम्परों में भर रहे हैं। वगैरा सुचना पर पुलिस टीम माफिक सुचना के सरहद भाटाला पहुंची। जहां पर लूणी नदी के अन्दर एक डम्पर में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर बजरी भरता हुआ पाया गया व दूसरा डम्पर पास में खाली खड़ा पाया गया। उक्त जेसीबी मशीन व डम्पर के चालकों को लूणी नदी में से खनन करने बाबत रवाना / परमिट के बारे में पूछा गया मगर लूणी नदी में से बजरी खनन करने व डम्परों में भरने के सम्बध में डम्पर / जेसीबी चालकों के पास कोई वैध रवाना / परमिट नहीं होने से उक्त दो डम्पर व एक जेसीबी मशीन को जब्त किये जाकर जेसीबी चालक रमेश पुत्र शांतिलाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी थुर पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर व डम्परों के चालक गफुरखां पुत्र मोहम्मद खां जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी कितनोरिया पुलिस थाना धनाऊ जिला बाड़मेर व सुभान खां पुत्र गबर खान उम्र 27 वर्ष निवासी भूणिया पुलिस थाना धनाऊ जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर इस संबंध में प्रकरण संख्या 182/2024 अन्तर्गत धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार मुलजिमः- 01. रमेश पुत्र शांतिलाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी थुर पुलिस थाना रामसीन, जिला जालोर, 02. गफुरखां पुत्र मोहम्मद खां जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी कितनोरिया, पुलिस थाना धनाऊ जिला बाडमेर,

03. सुभान खां पुत्र गबर खान उम्र 27 वर्ष निवासी भूणिया, पुलिस थाना धनाऊ, जिला बाड़मेर।

पुलिस टीम आईआरएफ जोधपुरः-

01. श्री किशनाराम हैडकानि. 164

. श्री जितेन्द्र कानि. 1278

03. श्री श्यामलाल कानि. 1244

04. श्री राजाराम कानि. 1298

05. श्री रतनलाल कानि. 1274

06. श्री उमराव कानि. 1231

पुलिस टीमः-

01. श्री गिरधारीराम हैड कानि. 507 पुलिस थाना सिणधरी,

02. श्री भंवरसिंह कानि. चालक 1159 पुलिस थाना सिणधरी।